आधी रात काल बनकर आया हाथी : युवक को रौंदकर मार डाला, गांव में पसरा मातम...

आधी रात काल बनकर आया हाथी : युवक को रौंदकर मार डाला, गांव में पसरा मातम...
X
जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। सीतापुर क्षेत्र के नावापारा ग्राम में जंगली हाथी ने 28 साल के युवक की जान ले ली। पूरी रात युवक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा।...पढ़े पूरी खबर

अनिल उपाध्याय/सीतापुर। छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बार सीतापुर क्षेत्र के नावापारा ग्राम में जंगली हाथी ने 28 साल के युवक की जान ले ली। बताया जा रहा है कि, जंगली हाथी पड़ोसी जिले जशपुर के जंगलों से यहां आ पहुंचा, जहां उसने युवक पर वार कर दिया। पूरी रात युवक का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। जब गांव के लोगों ने सुबह मृत युवक को देखा तो घर वालों को सूचना दी। जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया।

पीड़ित परिवार को 25 हजार की तात्कालिक सहायता

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित परिवार को वन विभाग के रेंजर विजय कुमार तिवारी ने 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी है। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या यह पैसा उनके बेटे को वापिस ला सकता है। वन विभाग की टीम जंगलों में तैनात रहती है, इसके बावजूद हाथी गांव तक कैसे पहुंच जाता है। बता दें, मुआवजे की बची हुआ पैसा 5 लाख 75 हजार दिए जाएंगे। लेकिन यह राशि औपचारिकता पूरी होने के बात दी जाएगी।

युवक नशे में धुत होकर घर वापिस आ रहा था...

28 साल का युवक राजेश चौहान ग्राम गेरसा का रहने वाला था। दरअसल, जिस वक्त वो घटना का शिकार हुआ, उस वक्त नशे की हालत में किसी परिचित के यहां से अपने घर वापस आ रहा था। तभी बीच रास्ते में हाथी ने उसकी जान ले ली। नशे की धुन में घर वापस जा रहे युवक ने सोचा भी नहीं होगा कि आधी रात को मौत से सामना हो जायेगा। जंगली हाथी ने युवक को अपनी चपेट में लेते हुए मौके पर ही पैर से दबाकर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद पूरी रात युवक का शव घटनास्थल पर पड़ा रहा। सुबह लोगों ने देखा तब उसके घरवालों को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंचे वन परिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी ने शव को हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद युवक का शव उसके घरवालों को दे दिया है।

वन परिक्षेत्राधिकारी ने क्या कहा...

वन परिक्षेत्राधिकारी विजय कुमार तिवारी ने बताया कि, ग्राम एरंड नावापारा के जंगलों से भटक कर एक जंगली हाथी क्षेत्र में हंगामा मचाए हुए है। इस बारे में आस पास के सभी प्रभावित गांवों में पहले से बताया गया था। देर रात जशपुर जिले के जंगल में जाने के दौरान युवक हाथी की चपेट में आ गया। फिलहाल हाथी जशपुर जिले के साजापानी के जंगलों में है।

Tags

Next Story