दल से बिछड़कर गांव में पहुंचा हाथी : गांव के युवक को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत

दल से बिछड़कर गांव में पहुंचा हाथी : गांव के युवक को कुचलकर मार डाला, इलाके में दहशत
X
हाथियों का दल जंगल से निकलकर पखांजूर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। विचरण करते - करते अपने झुण्ड से बिछड़कर एक हाथी ग्राम कापसी में पहुंच गया, जहां कई घरों को नुकसान पहुँचाया है। पढ़िए पूरी खबर...

राजेश हलधर - पखांजूर । छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर क्षेत्र में लगातार हाथियों का दल विचरण कर रहे है। आए दिन किसी ना किसी गांव में हाथियों का दल पहुंचकर नुकसान पहुंचा रहे है। हाथियों का दल जंगल से निकलकर पखांजूर क्षेत्र में विचरण कर रहा है। विचरण करते - करते अपने झुण्ड से बिछड़कर एक हाथी ग्राम कापसी में पहुंच गया, जहां कई घरों को नुकसान पहुँचाया है। इसी दौरान एक हाथी ने ग्रामीण को कुचला दिया। बताया जा रहा है कि, पिछले दो दिनों से परलकोट क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल विचरण कर रहे है ,और अपने झुण्ड से बिछड़कर कई हाथी पुरे क्षेत्र में उत्पात मचा रहे हैं। लोग इससे काफी दहशत में है। यह घटना पखांजूर थाना क्षेत्र का है।


Tags

Next Story