CG News : बैंक से पैसा निकालकर आ रहा था किसान, रास्ते हुआ उठाईगिरी का शिकार... देखिये एक्सक्लूसिव वीडियो

प्रिंस करन साहू-बिलाईगढ़। छत्तीसगढ़ के बिलाईगढ़ जिले के भटगांव में बदमाशों ने एक किसान को उठाईगिरी का शिकार बनाया है। किसान बैंक से पैसा निकालकर रुका हुआ था इसी बीच आरोपियों ने उसको अपना निशाना बनाया है। बैग में 49 हजार रूपये रखे हुए थे, इस घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, भटगांव में बदमाशों ने किसान की सायकल में लटके झोले को लेकर फरार हो गए। पीड़ित किसान जिला सहकारी बैंक से पैसा निकालकर रास्ते में रुका हुआ था। किसान को व्यस्त होता देख बदमाश आये और झोला निकालकर बाइक से फरार हो गए। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो निकलकर सामने आया है। सीसीटीवी में साफ-साफ बदमाशों की रिकॉर्ड हो गयी है। पीड़ित किसान ने मामले की जानकारी पुलिस को दी है, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जांच में जुट गयी है।
सीमेंट लेने रुका और पैसे गायब
पीड़ित ग्रामीण भटगांव थाना अंतर्गत ग्राम गिरवानी का है जिसका नाम महादेव यादव है। जो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आए हुए पैसे को निकालने जिला सहकारी बैंक आया हुआ था। जहां से उन्होंने 49000 नगद निकाला और भटगांव के एक सीमेंट दुकान में सीमेंट लेने रुका हुआ था तभी घटना का शिकार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS