बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म : थाने के पास खड़ी बाइक से पार कर दिए 2 लाख, घटना सीसीटीवी में कैद

बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म : थाने के पास खड़ी बाइक से पार कर दिए 2 लाख, घटना सीसीटीवी में कैद
X
इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। 2 दिन पहले ही एक अपराधी ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसको अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं आज फिर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए पार कर दिए। कहां का है मामला पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में इन दिनों अपराधियों के हौसले काफी बुलंद हैं। 2 दिन पहले ही एक अपराधी ने चाकू से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसको अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है। वहीं गुरुवार को फिर दिनदहाड़े दो बदमाशों ने एक शिक्षक की बाइक की डिक्की से दो लाख रुपए पार कर दिए। इस घटना की सबसे बड़ी बात यह रही कि घटनास्थल की दूरी कोतवाली थाने से महज 200 मीटर दूर है। मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल रामानुज नगर इलाके के रहने वाले शिक्षक इसराइल खान आज दोपहर लगभग 1 बजे सूरजपुर के स्टेट बैंक से दो लाख रुपए निकालने के बाद कुछ सामान लेने के लिए शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित एक फोटो कॉपी दुकान पर गए। लगभग 15 मिनट बाद जब वह लौट के आए तो उनके बाइक की डिक्की टूटी हुई थी और उसमें से दो लाख रुपए गायब थे। इसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी कोतवाली थाने में दी। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के हाथ सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसके आधार पर पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story