थाली में धधक रही महंगाई की आग, पहली बार पालक 120, धनिया 280 रुपए किलो

थाली में धधक रही महंगाई की आग, पहली बार पालक 120, धनिया 280 रुपए किलो
X
महंगाई की आग अब आम आदमी की रसोई तक पहुंच चुकी है। पहले ही तेल और दूसरे सामानों की कीमत में वृद्धि हो चुकी है। अब सब्जियाें की अचानक बढ़ी कीमत ने आम आदमी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। पहली बार चिल्हर बाजार में पालक भाजी की कीमत 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

रायपुर. महंगाई की आग अब आम आदमी की रसोई तक पहुंच चुकी है। पहले ही तेल और दूसरे सामानों की कीमत में वृद्धि हो चुकी है। अब सब्जियाें की अचानक बढ़ी कीमत ने आम आदमी के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है। पहली बार चिल्हर बाजार में पालक भाजी की कीमत 120 रुपए किलो तक पहुंच गई है। मुनगा का भाव सौ रुपए के पार चला गया है। कमोबेश यही स्थिति मिर्च, टमाटर, परवल, सेमी समेत दूसरी सब्जियों की भी है। थोक बाजार में सब्जियों की पर्याप्त आवक है। डिमांड में भी अचानक वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन त्योहारी सीजन को देखते हुए एकाएक चिल्हर में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। टमाटर 60 और मिर्च 80 रुपए में बेचा जा रहा है। हरी धनिया की कीमत 280 रुपए किलो तक पहुंच गई है।

डूमरतराई थोक सब्जी मंडी, शास्त्री बाजार, भनपुरी थोक आलू-प्याज मंडी से लेकर शहर के चौक चौराहों में लगने वाले चिल्हर बाजारों में हरी सब्जियों के थोक व चिल्हर दोनों ही भाव में आग लगा हुआ है। थोक व्यापारियों का कहना है कि स्थानीय व दूसरे राज्यों से थोक सब्जी मंडियों में हरी सब्जियों की आवक सामान्य है। टमाटर, धनिया, हरी मिर्च, पालक, मुनगा, प्याज, आलू, गंवारफली, परवल, करेला, भिंडी समेत सभी तरह सब्जियां मंडी पहुंच रही है। थोक में लगभग सभी हरी सब्जियों के दाम चिल्हर भाव से आधी है। फिर भी चिल्हर व्यापारी ग्राहकों को लूटने से बाज नहीं आ रहे हैं।

वर्तमान में सब्जियाें के भाव

हरी धनिया चिल्हर में 280, मुनगा 100 से 140, पालक 100 से 140, हरी मिर्च 80, गंवारफली 80, परवल 80, सेमी 80, शिमला मिर्च 80, बरबट्टी 60, गाजर 60-80, फूल गोभी 60 से 80, टमाटर 50-60, करेला 40 से 60, भटा 40, मूली 40, भिंड़ी 40, खीरा 40, चुकंदर 60 रुपए प्रति किलो भाव चिल्हर बाजार में है।

6 सौ से 1 हजार प्रति कैरेट बिका टमाटर

डूमरतराई सब्जी मंडी के थोक व्यापारी अमित गुप्ता ने बताया, मंगलवार को मंडी में आंध्रप्रदेश से पहुंचा टमाटर प्रति कैरेट 1 हजार रुपए तक बिका है। 25 किलो मात्रा वाली कैरेट में 1 हजार रुपए प्रति कैरेट के भाव से थोक में प्रति किलो टमाटर करीब 30-40 रुपए प्रति किलो रहा। जबकि चिल्हर बाजार में व्यापारी अपने हिसाब से 60-70 रुपए प्रति किलो तक बेच रहे हैं।

थोक में कीमत आधी

थाेक में हरी धनिया 120, हरी मिर्च 20, पालक 40, मुनगा 70, गवारफली 30, फूल गाेभी 25, शिमला मिर्च 40, करेला 25, टमाटर 30 से 35 रुपए प्रति किलो यानी चिल्हर भाव से आधी कीमत पर बिक रहा है। हरी सब्जियों की आवक में भी कहीं कोई कमी नहीं है।

- टी श्रीनिवास रेड्डी, अध्यक्ष, थोक सब्जी मंडी डूमरतराई

Tags

Next Story