पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल : सड़कों पर जगह-जगह हुआ जल भराव,निकासी के लिए नहीं पहुंचे कर्मचारी

पहली बारिश ने खोली नगर पंचायत की पोल : सड़कों पर जगह-जगह हुआ जल भराव,निकासी के लिए नहीं पहुंचे कर्मचारी
X
तेज आंधी के कारण शहर में पहली बारिश में ही निचले इलाकों के घरों, कार्यालय, हॉस्पिटल, थाना परिसरों आदि में पानी भर गया है। नगर पंचायत का कोई भी कर्मचारी पानी निकासी की व्यवस्था करने ने अभी तक नहीं पहुंचा है। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल - पलारी। नगर पंचायत क्षेत्र में प्री मानसून की आंधी और पानी ने ड्रेनेज व्यवस्था की पोल खोल दी है। तेज आंधी के कारण शहर में पहली बारिश में ही निचले इलाकों के घरों, कार्यालय, हॉस्पिटल, थाना परिसरों आदि में पानी भर गया है। नगर पंचायत का कोई भी कर्मचारी पानी निकासी की व्यवस्था करने ने अभी तक नहीं पहुंचा है। मात्र चार घंटे की बारिश से ही पूरा नगर तर बतर हो गया है। सड़कों में भरा पानी लोगों के घर तक जा घुसा, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं ।


Tags

Next Story