नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा तय : 21 नवंबर को आएंगे ओम माथुर, लेंगे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक... चुनावी रणनीति पर भी होगी बात

नए प्रदेश प्रभारी का पहला दौरा तय : 21 नवंबर को आएंगे ओम माथुर, लेंगे भाजपा कोर ग्रुप की बैठक... चुनावी रणनीति पर भी होगी बात
X
भाजपा प्रदेश प्रभारी रायपुर पहुंचकर, कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों सांसद और विधायकों से चर्चा करेंगे। वे भानूप्रतापपुर चुनाव की रणनीति बनाने वाले नेताओं से अलग से बातचीत करेंगे, ताकि भाजपा इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर सके। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर अब राजधानी रायपुर आएंगे। 21 नवंबर को ओम माथुर राजधानी पहुंचेंगे। वे भानूप्रतापपुर उपचुनाव को देखते हुए रायपुर पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश प्रभारी रायपुर पहुंचकर, कोर ग्रुप की बैठक लेंगे। साथ ही प्रदेश पदाधिकारियों सांसद और विधायकों से चर्चा करेंगे। वे भानूप्रतापपुर चुनाव की रणनीति बनाने वाले नेताओं से अलग से बातचीत करेंगे, ताकि भाजपा इस सीट पर अपनी जीत दर्ज कर सके।

दरअसल भानूप्रतापपुर विधायक स्वर्गीय मनोज मंडावी के निधन के बाद से यह सीट खाली हुई है। चुनाव की घोषणा के अनुसार 5 दिसंबर को मतदान होगा। वहीं, 8 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। बीजेपी आज चुनाव समिति की बैठक करेगी। इस दौरान भानूप्रतापपुर उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर चर्चा होगी।

प्रत्याशी पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय नेतृत्व लगाएगा : नेताप्रतिपक्ष

वहीं, इस मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि, प्रत्याशी के नाम पर आज विस्तार से चर्चा होगी। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर विस्तार से बात होगी। उन्होंने कहा कि, प्रत्याशी पर अंतिम मुहर राष्ट्रीय नेतृत्व लगाएगा। भानुप्रतापपुर उपचुनाव में बीजेपी जीतेगी। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के चयन में अंतर्कलह को लेकर कहा कि, कांग्रेस में हमेशा यही स्थिति रही है। लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं। देशभर में कांग्रेस की यही स्थिति है।

Tags

Next Story