'रेत से तेल' निकालने का खेल : धमतरी में फिर कांग्रेसी और भाजपाई आमने-सामने, दोनो पक्ष पहुंचे थाने, मारपीट की शिकायत

धमतरी। धमतरी जिले में 'रेत से तेल' निकालने का खेल इतना बड़ा हो चला है कि आए दिन प्रदेश के दो प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा के नेता रेत खदानों से निकासी को लेकर आपस में भिड़ते रहते हैं। ऐसा ही एक और वाकया धमतरी जिले के अमेठी रेत खदान को लेकर सामने आया है। इस बार भी कोई और नहीं बल्कि कांग्रेस और भाजपा के नेता आमने सामने हैं। बताया जा रहा है कि इस बार मामला रायल्टी का है। रेत निकासी की रायल्टी को लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष ऋषभ देवांगन और कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग लेखराज सिन्हा ने एक दूसरे के खिलाफ मारपीट की शिकायत लेकर थाने पहुंचे हैं। दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे के खिलाफ शिकायत लेकर अर्जुनी थाने पहुंचे हैं। पुलिस इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई करने वाली है, इस बात की अभी प्रतीक्षा है। उल्लेखनीय है कि धमतरी में रेत को लेकर कांग्रेस और भाजपा के नेताओं में पहले भी कई बार बवाल मच चुका है। यहां तक कि इसे लेकर प्रदेश की सियासत तक सरगर्म हो चुकी है। बहरहाल अबकी बार क्या और कितना बड़ा ये मामला बनता है, ये देखने वाली बात होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS