वे करें तो ठीक, हम करें तो ड्रामा : यही है नास्तिक कांग्रेसियों का पाखंड, मेरे पास है सीडी कांड के वक्त का वीडियो, करूंगा जारी : मूणत

वे करें तो ठीक, हम करें तो ड्रामा : यही है नास्तिक कांग्रेसियों का पाखंड, मेरे पास है सीडी कांड के वक्त का वीडियो, करूंगा जारी : मूणत
X
क्या सीडी कांड के समय हवन-यज्ञ नहीं हुए थे। बाकायदा भूपेश बघेल की फोटो को सामने में रखकर पूजा अर्चना की गई थी। श्री बघेल को बचाने की गुहार भगवान से कांग्रेसियों ने लगाई थी। तब क्या वह राजनीतिक ड्रामा नहीं था। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने क्यों कही ये बात, पढ़िए...

रायपुर। देश के प्रधानमंत्री मोदी के साथ पंजाब में घटी घटना को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आज छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पीएम मोदी की दीर्घायु के लिए हवन किया। इस पर कुछ कांग्रेसियों ने उसे राजनीतिक ड्रामा करार दिया। इस पर श्री मूणत ने हरिभूमि डाट काम के सहयोगी समाचार चेनल INH से बात करते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी हमें नास्तिक कहती है... क्या सीडी कांड के समय हवन-यज्ञ नहीं हुए थे। बाकायदा भूपेश बघेल की फोटो को सामने में रखकर पूजा अर्चना की गई थी। श्री बघेल को बचाने की गुहार भगवान से कांग्रेसियों ने लगाई थी। तब क्या वह राजनीतिक ड्रामा नहीं था। श्री मूणत ने कहा कि मेरे पास सीडी कांड के समय की वीडियो है, सप्ताह भर के अंदर उसे जारी करूंगा। फिर कांग्रेसियों से पूछूंगा कि क्या उस समय यह राजनैतिक ड्रामा नहीं था। इसके अलावा श्री मूणत ने कहा कि कांग्रेस बस अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करती है। पूजा पाठ भी इनको राजनीति लग रही है। प्रधानमंत्री चाहे किसी भी पार्टी से हों, वो देश के पीएम होते हैं। प्रधानमंत्री के पद की अपनी गरिमा होती है। मूणत ने कहा- कांग्रेस पार्टी को कम से कम उनकी गरिमा का ख्याल रखना चाहिए। कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी नास्तिक है, ढोंग और पाखंड से भरी है, हम पर उंगली उठाने से पहले खुद से सवाल करने चाहिए। वहीं श्री मूणत ने कहा कि इस मसले पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अलग बात बोल रही हैं और छत्तीसगढ़ के सीएम अलग बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ के सीएम सोनिया गांधी से हटके बयान दे रहे हैं। मतलब दाल में कुछ काला है।

Tags

Next Story