पानी टंकी से कूद गई युवती : शहरवासियों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल... देखिए LIVE वीडियो...

पानी टंकी से कूद गई युवती : शहरवासियों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल... देखिए LIVE वीडियो...
X

सूरज सिन्हा-बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला मुख्यालय में नगर पालिका की पानी टंकी के ऊपर से एक युवती ने छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। काफी ऊंची टंकी से गिरकर गंभीर हालत में पहुंची युवती को नगरवासियो ने जिला अस्पताल पहुचाया। प्राथमिक उपचार के बाद युवती को रायपुर रिफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि, बेमेतरा शहर के पास ग्राम भोईना भाटा की रहने वाली है युवती। उसने जान देने की कोशिश क्यों की, इस बारे में अभी कोई खास जानकारी नहीं मिल पाई है। उल्लेखनीय है कि यह मामला बेमेतरा शहर में वार्ड नंबर 21 के कबीर कुटी के पास स्थित पानी टंकी की है।


Tags

Next Story