नशे में थाने पहुंची युवती : कहा- FIR कराने आती हूं तब मिलते नहीं हो, अब मेरी वीडियो बना रहे हो.. बनाओ-बनाओ, मेरे पास भी है तुम्हारी सारी रिकॉर्डिंग...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मंगलवार देर रात रामपुर चौकी पहुंची एक युवती और थाना प्रभारी कृष्णा साहू के बीच बहस हो गई। युवती के साथ दो अन्य युवक भी थाने पहुंचे थे और तीनों शराब के नशे में धुत थे। शराब पीकर युवती विवाद कर रही थी। युवती से जब चौके आने का कारण पूछा गया तो वह सिर्फ यही कहती रही कि मैं थाने आ सकती हूं। ये ड्रामा काफी समय तक चलता रहा। इस हंगामे एक वीडियो भी सामने आया है। रात को चौकी पहुंचे तीनों का मेडिकल चेकअप कराया गया है। सभी नशे में पाए गए हैं। मामला रामपुर पुलिस चौकी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
नशे में युवती ने थाने में किया हंगामा
चौकी प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि रात लगभग 11 बजे युवती दो युवकों के साथ शराब के नशे में चौकी पहुंचकर हंगामा करने लगे। युवती रात के समय चौकी में अनर्गल बातें कर रही थी। उससे थाने आने का कारण पूछा गया तो उसने बहस करना शुरू कर दिया, जिसे हम समझाने का प्रयास कर रहे थे। दूसरी ओर हंगामे के वीडियो में युवती कह रही है कि "जब मैं एफआईआर दर्ज कराने आती हूं, तब आप मिलते नहीं हो और अब मेरी वीडियो बना रहे हो, बनाओ-बनाओ वीडियो बनाओ, मेरे पास भी तुम्हारी सारी रिकॉर्डिंग मौजूद है।"
किस काम से आई हो : चौकी प्रभारी
चौकी प्रभारी लड़की से फिर कह रहे हैं कि थाने क्यों आई है, किस काम से आई हो? लड़की कह रही कि मैं किसी भी काम से आऊं, क्यों नहीं आ सकती मैं? जब शिकायत करती हूं, एफआईआर लिखवाने आती हूं, तब तो आप मुझे मिलते नहीं हैं। अभी मुझसे क्यों पूछ रहे हो। युवती वीडियो में यह स्पष्ट तौर पर नहीं बता सकी कि वह थाने क्यों आई है। युवती ने बताया कि वह अमित सर के साथ थाने आई है।
शराब के नशे में पाए गए तीनों
युवती और दोनों युवकों का मुलायजा कराया गया। तीनों शराब के नशे में पाए गए। तीनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। युवती का आरोप है कि उसकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है, जबकि वो शिकायत वापस ले ली है। युवती ने चौकी प्रभारी कृष्णा साहू के खिलाफ कलेक्टर और एसपी से शिकायत की है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS