डिरेलमेंट : मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरकर पलटा, 2 घंटे तक मार्ग रहा बाधित...रेलवे को भारी नुकसान

पंकज भदौरिया/दंतेवाड़ा- बैलाडीला से विशाखापटनम जानेवाली मालगड़ी का 1 डिब्बा डीरेल हो गया। तकनीकी खराबी के चलते मालगाड़ी की 1 बोगी रेलवे ट्रैक से उतरकर पलट गई। जिसके कारण कई घंटो तक रेलवे मार्ग बाधित रहा। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और डीरेल बोगी से गिरी गिट्टी और स्क्रैप को हटवा दिया गया। जिसके बाद बंद मार्ग को फिर शुरू कर दिया गया। इस घटना को लेकर रेलवे अधिकारियों का कहना है कि, डीरेल होने की वजह से रेलवे को काफी नुकसान हुआ है। साथ ही कहा कितना नुकसान हुआ है, इस बात का पता तो जांच करने के बाद चलेगा। सवाल यह उठता जब रेलवे ट्रेक बनवाए जाते है तो इस बात पर ध्यान क्यों नहीं दिया जाता कि ट्रेक को बनवाने में कोई कसर न रह जाए। अगर कोई कमी है तो तुरंत दूर की जाए ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS