राज्यपाल ने राज्य सरकार को तल्ख़ लहजे में चेताया, कहा- आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती नपं और नपा क्यों बना रहे हो?, सबको निरस्त कर सकती हूं...

राज्यपाल ने राज्य सरकार को तल्ख़ लहजे में चेताया, कहा- आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती नपं और नपा क्यों बना रहे हो?, सबको निरस्त कर सकती हूं...
X
आदिवासियों की सुरक्षा के मुद्दा को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने एक बार फिर तल्खी दिखाई है. राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती नगर पंचायत और नगरपालिका क्यो बना रहे हो..?

बालोद. आदिवासियों की सुरक्षा के मुद्दा को लेकर राज्यपाल अनुसुइया उइके ने एक बार फिर तल्खी दिखाई है. राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में जबरदस्ती नगर पंचायत और नगरपालिका क्यो बना रहे हो..? अगर क्षेत्र के आदिवासियों का सर्वसम्मति प्रस्ताव है तो बनाएं. अगर मैं चाहूँ तो सभी नगर पंचायत और पालिका को निरस्त कर सकती हूं. ये अधिकार गवर्नर को है. लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहती कि वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो. दरअसल राज्यपाल अनुसुइया उइके राजाराव पठार में आयोजित वीर मेला में आगमन के दौरान मंच से उक्त बातें कही.



Tags

Next Story