प्राण प्रतिष्ठा पर भव्य समारोह: लंबे समय से बन रहा खाटू श्याम का भव्य मंदिर, रानी सती दादी जी एवं सालासर बालाजी की प्रतिमाओं की होगी प्राण प्रतिष्ठा

रविकांत सिंह राजपूत/मनेंद्रगढ़। बहुप्रतीक्षित निर्माणाधीन श्री खाटू श्याम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन 29 अप्रैल को होने वाला है। कार्यक्रम से पहले श्याम लला के मंडल के सदस्यों ने प्रेस वार्ता रखी, जिसमें बताया गया कि 29 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 8 बजे से शुरू होगी और प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी। श्याम मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 30 और 1 अप्रैल को श्री श्याम ज्योति पाठ और मंगल पाठ भी किया जाने वाला है। वहीं 3 मई को श्याम मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम, रानी सती दादी जी एवं सालासर बालाजी की प्रतिमाओं का प्राण प्रतिष्ठा होने वाला है। इस आयोजन में शामिल होने के लिए श्याम मित्र मंडल ने लोगों से आग्रह किया है।
2008 से बना रहा है मंदिर29 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह 8 बजे से शुरू होगी और प्रमुख मार्गो से होते हुए निकलेगी। श्याम मंदिर परिसर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा। 30 और 1 अप्रैल को श्री श्याम ज्योति पाठ और मंगल पाठ भी किया जाने वाला है। पढ़िए पूरी खबर...
जानकारी के अनुसार, इस भव्य मंदिर का भूमि पूजन स्व. गोविन्द राम सिंघल द्वारा दान दी गई भूमि पर 23 जनवरी 2008 को हुआ था। मंदिर परिसर में कांच का काम दिल्ली के कलाकारों ने किया था। वहीं मंदिर के दरवाजों का निर्माण बिलासपुर के कलाकारों ने किया था। मंदिर के मुख्य दरवाजों का निर्माण उड़ीसा से आए कलाकारों ने किया है। साथ ही मंदिर के गर्भ गृह चांदी का बना हुआ है, इसकी बनावट जयपुर के कलाकरों ने किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS