42 हाथियों का दल एक बार फिर चिंता का सबब बना, जान जोखिम में डाल लोग बना रहे हाथियों का वीडियो

42 हाथियों का दल एक बार फिर चिंता का सबब बना, जान जोखिम में डाल लोग बना रहे हाथियों का वीडियो
X
एक बार फिर लोग हाथियों (42 elephants) की वीडियो लेने के चक्कर में जान जोखिम में डालते हुये नजर आ रहे है। हाथियों का यह दल जब रोड क्रॉस कर रहा था उसी दौरान काफी लोग हाथियों का वीडियो फोटो लेने के चक्कर में लापरवाही करते हुये नजर आये। पढ़िए पूरी ख़बर...

पेंड्रा-मरवाही: 42 हाथियों का दल (42 elephants) एक बार फिर चिंता का सबब बना हुआ है जहां एक बार फिर लोग हाथियों की फोटो वीडियो लेने के चक्कर में जान जोखिम में डालते हुये नजर आ रहे है। एक सप्ताह से 42 हाथियों का यह दल मरवाही रेंज की सीमा में मौजूद है। जो कि आसपास ही विचरण कर रहा है। बीती रात को हाथियों के इस दल ने रूमगा गांव में कुछ किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचाया तो वहीं हाथियों का दल कोरबा जिले के पसान रेंज की ओर गया पर फिर वापस लौट आया। और बंशीताल के कंपार्टमेंट नंबर 2005 में ही सागौन प्लांटेशन में डेरा डाले हुये है। वहीं हाथियों का यह दल जब रोड क्रॉस कर रहा था उसी दौरान काफी लोग हाथियों का वीडियो फोटो लेने के चक्कर में लापरवाही करते हुये नजर आये। हाथियों की मौजूदगी को वनविभाग भी गंभीरता से नहीं ले रहा और निचले अमले के भरोसे ही वनविभाग हाथियों से निपटने की खानापूर्ति कर रहा है। देखिए वीडियो...











Tags

Next Story