C.G. NEWS : रफ्तार का कहर, कार ने सायकल सवार किसान की ली जान, सामने से आ रही कार को भी ठोंका

प्रेम सोमवंशी- कोटा। सायकल से सामान ले जा रहे एक किसान को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार पीपरतराई निवासी जागेन्द्र सिंह क्षत्रिय, पिता बलदाऊ सिंह क्षत्रिय सायकल से पीपरतराई से कोटा जा रहे थे, तभी तेली मोड़ मुखी फार्म हाउस के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार नेक्सॉन कार क्रमांक CG 10-B Q5707 के चालक ने उन्हें पीछे से ठोकर मार दी। कार की ठोकर से किसान सायकल सहित सड़क पर गिर गए और गंभीर चोट लगने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं कार चालक ने सामने से आ रही एक दूसरी कार को भी ठोकर मारी। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और मृतक के बेटे रोशन सिंह क्षत्रिय ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने नेक्सान कार क्रमांक CG 10- B Q5707 के चालक के खिलाफ धारा 279-IPC, 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS