तीसरी लहर का कहर : प्रदेश में एक दिन में 19 की मौत, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर बड़ी तेजी से फैलते जा रही है। इस एक दिन में 19 मरीजों की मौत हो गई है। तीसरी लहर में यह सबसे बड़ा नुकसान है। पिछले एक महीने में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में मौत नहीं हुई। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 45 हजार 626 सैंपल लिए थे। सोमवार को कोरोना के केवल 4509 नए मामले सामने आए। 5 हजार 406 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 31 हजार 74 है। जिन 19 लोगों की मौत हुई, उनमें से 4 रायपुर और 4 दुर्ग जिलों से थे। 3 मरीज जांजगीर-चांपा के और एक-एक मरीज राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी, महासमुंद, बिलासपुर, कोरिया, जशपुर और बस्तर के निवासी थे। सोमवार को प्रदेश के 15 जिले ऐसे रहे जहां 100 से कम लेकिन 10 से अधिक संक्रमित मरीज मिले हैं। बलरामपुर-नारायणपुर में 20-20, मुंगेली में 27, गरियाबंद में 30 और कबीरधाम जिले में 42 नए लोगों में संक्रमण पाया गया। गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही और जशपुर जिले में 48-48 नए मरीज मिले हैं। वहीं दंतेवाड़ा में 50, बलौदा बाजार में 54, सुकमा में 55, बेमेतरा में 62, कोरिया में 76, महासमुंद में 78, सूरजपुर में 79 और बीजापुर में 83 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है, मरने वालों में 17 दूसरी बीमारियों से ग्रसित अथवा दुर्घटनाओं के शिकार लोग थे। केवल दो मौतों की प्रमुख वजह कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है। कोरोना की वजह से प्रदेश में अब तक 13 हजार 746 लोगों की जान जा चुकी है। उसमें से 149 लोगों की जान इस तीसरी लहर में हुई।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS