हेड कॉन्स्टेबल ने लगाए थे विधायक पर आरोप : अब मांगी माफी...राज्यपाल को पत्र लिखकर क्या कहा था...पढ़िए

हेड कॉन्स्टेबल ने लगाए थे विधायक पर आरोप : अब मांगी माफी...राज्यपाल को पत्र लिखकर क्या कहा था...पढ़िए
X
प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को पत्र लिखते हुए कहा था कि...पढ़िए पूरी खबर

बेमेतरा- प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा पर मानसिक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था और राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन को पत्र लिखते हुए कहा था कि, पूरे परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा। साथ ही कहा था कि, मुझसे पुलिस महानिदेशक के ट्रांसफर को रोकने को कहा गया है। लेकिन अब इस मामले को लेकर हेड कॉन्स्टेबल ने माफी मांग ली है। जबकि उन्होंने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर न्यायिक जांच की मांग की थी। बता दें, प्रधान आरक्षक संदीप साहू बेमेतरा के बेरला थाने में पदस्थ है।

हेड कॉन्स्टेबल ने माफी मांगकर विधायक से की मुलाकात...

जब हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू ने विधायक पर आरोप लगाए, तब आम लोग भी उनका विरोध करने लगे। जिसके बाद संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा से माफी मांग ली है। साथ ही विधायक से उनके घर जाकर मिले और बातचीत की।

मेरा ट्रांसफर नहीं किया तो कर लूंगा आत्महत्या- संदीप

दरअसल, प्रधान आरक्षक संदीप साहू ने विधायक आशीष छाबड़ा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, मेरी छवि, प्रतिष्ठा और मानसम्मान को ठेस पहुंची है, मैं काफी मानसिक तनाव में हूं, इस वजह से ड्यूटी पर भी नहीं जा रहा हूं। मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे और पत्नी है। अगर मुझे कुछ होता है, तो घर में मेरे अलावा कोई देखरेख करने वाला नहीं है। मुझे काफी वक्त से प्रताड़ित किया जा रहा है। आप जल्द से जल्द विधायक आशीष छाबड़ा की जांच करें। मेरी मां अक्सर बीमार रहती है, जिनकी आंख का ऑपरेशन हुआ है, भाई भी लापता है, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है। अगर मेरा ट्रांसफर वापस बेमेतरा नहीं किया गया, तो मैं विधायक के घर के सामने सोसाइड कर लूंगा।

विधायक ने सभी आरोपों को किया खारिज...

विधायक आशीष छाबड़ा ने अपने ऊपर लगे आरोपों को असत्य बताया था। विधायक ने कहा था कि, अधिकारी और कर्मचारी लंबे समय से एक ही जगह पर काम कर रहे है। उनका ट्रांसफर करना, कोई बड़ी बात नहीं है। ये तो प्रक्रिया है, ऑर्डर आने के हिसाब से ट्रांसफर किया जाता है। जो आरोप उन्होंने लगाए, वो सरासर गलत है। विधायक ने कहा था कि वे हेड कॉन्स्टेबल संदीप साहू की शिकायत आला अधिकारियों से करेंगे, ताकि उनपर कार्रवाई की जाए।

Tags

Next Story