चिटफंड के आरोपियों की मेहमाननवाजी पड़ी भारी : SSP ने 4 आरक्षकों को किया निलंबित

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चिटफंड के आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने का मामला सामने आने पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने चार आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इन चारों पर पेशी में लाये आरोपियों को सुविधा उपलब्ध कराने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार, विचाराधीन बंदी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को एक होटल ले जाकर सुविधा उपलब्ध कराने के आरोप में चार आरक्षकों को निलंबित किया गया है। निलंबित आरक्षकों में राकेश सिंह, दुर्विजय पांडे, लक्ष्मीनारायण ठाकुर और किशोर नायक के नाम हैं। चिटफंड के आरोपी अमनदीप सिंह और राकेश तोमर को पेशी के लिए कचहरी चौक स्थित कोर्ट में पेश करना था, लेकिन उससे पहले ही कचहरी चौक स्थित होटल में ले जाकर इनकी मेहमाननवाजी की गई। शिकायत के बाद आरक्षकों पर एसएसपी ने कार्रवाई की है। इस मामले की शिकायत आरआई ने की थी।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS