शून्यकाल में उठा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- महिलाएं शर्मिंदा हैं...

शून्यकाल में उठा महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा, विपक्ष ने कहा- महिलाएं शर्मिंदा हैं...
X
विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. लगातार अनाचार की घटनाएं हो रही हैं. वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. इसे देखते हुए सदन का काम रोक कर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराया जाना चाहिए.

रायपुर. विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विपक्ष ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया. विपक्षी सदस्यों ने कहा कि प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. लगातार अनाचार की घटनाएं हो रही हैं. वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं. इसे देखते हुए सदन का काम रोक कर स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराया जाना चाहिए.

संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि कल विपक्ष ने प्रदेश में घटित हो रहे अपराध का मुद्दा उठाया. इस पर स्थगन प्रस्ताव लाया गया था. स्थगन की ग्राह्यता पर विपक्ष ने अपनी बात रखी थी. ऐसे में आज इस विषय पर दोबारा चर्चा नहीं कराया जाना चाहिए. इस पर विपक्षी विधायकों ने टीका प्रतिरोध दर्ज कराया. भाजपा की महिला सदस्य रंजना डीपेंद्र साहू ने कहा कि दुर्ग-भिलाई राजनांदगांव जसपुर में ऐसी घटनाएं हो रही है जिससे महिलाएं शर्मिंदा है.

महिलाओं के सम्मान पर आंच आई है, सरकार के किसी भी जिम्मेदार व्यक्ति का इस मामले में बयान नहीं आया. क्या यह माना जाए कि यह सब सत्तापक्ष की सहमति से हो रहा है. प्रदेश की बेटियां असुरक्षित महसूस कर रही हैं इसलिए इस विषय पर चर्चा जरूर होना चाहिए.

Tags

Next Story