नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम: जवानों ने स्क्वॉड कमांडर को किया ढेर, आईईडी ब्लास्ट करने की फिराक में थे नक्सली...हुए नाकामयाब

नक्सलियों के मंसूबे हुए नाकाम: जवानों ने स्क्वॉड कमांडर को किया ढेर, आईईडी ब्लास्ट करने की फिराक में थे नक्सली...हुए नाकामयाब
X
पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने LOS यानी लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड कमांडर और महिला माओवादी को मार गिराया है।...पढ़े पूरी खबर

लीलाधर राठी/सुकमा- बीजापुर जिले के दंतेशपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने LOS यानी लोकल ऑपरेशन स्क्वॉड कमांडर और महिला माओवादी को मार गिराया है। 8 लाख रुपए के इनामी माओवादी के सर्चिंग के लिए निकले थे जवान, वहां से वापिस आते वक्त माओवादियों ने फायरिंग कर दी। बताया जा रहा है कि, नक्सली अरनपुर की तरह बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। लेकिन जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकामयाब कर दिया। मुठभेड़ के वक्त पुलिस ने भारी मात्रा में आईईडी बरामद किए है।

महिला कमांडर समेत 2 माओवादी का शव बरामद...

बता दें, दंतेशपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान उन्होंने महिला स्क्वॉड कमांडर समेत 2 माओवादियों के शव बरामद किए है। साथ ही भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और नक्सल सामग्री बरामद हुई है। जानकारी के मुताबिक, जवानों का सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।

इसी सप्ताह में 3 नक्सली ढेर...

बीजापुर जिले के भोपालपट्‌टनम इलाके से लगे छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर पुलिस नक्सली मुठभेड़ हुई थी। मुठभेड़ में 3 माओवादियों को ढेर कर दिया था। एनकाउंटर में बड़े कैडर के माओवादी और पेरिमिली दलम कमांडर बिटलू मंडावी के ढेर होने की जानकारी मिली थी।

अरनपुर की घटना के बाद 7 नक्सलियों को किया था गिरफ्तार...

10 जवानों की हत्या के गुनाहगारों को पुलिस ने गिरप्तार कर लिया था। दरअसल, 26 अप्रैल को दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों ने जवानों की गाड़ी को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया था। इस घटना में 10 जवानों समेत 1 ड्राइवर की मौत हो गयी थी। 26 अप्रैल अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास माओवादी द्वारा पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया था।

Tags

Next Story