भूमिहीनों को तीन किश्तों में मिलेगी सम्मान निधि : गणतंत्र दिवस पर होगा योजना का औपचारिक ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के भूमिहीन किसानों और श्रमिकों को 6 हजार रुपए सालाना देने जा रही है। राज्य सरकार इस योजना का औपचारिक ऐलान कल गणतंत्र दिवस पर करने जा रही है। योजना को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि सरकार घोषित रकम लाभान्वितों को तीन किश्तों में देने वाली है। पहली किश्त अक्षय तृतीया को दूसरी किश्त तीज पर और तीसरी किश्त दीपावली के अवसर पर श्रमिकों को राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस योजना को लेकर कहा- जिन श्रमिकों के पास 1 डिसमिल भी जमीन नहीं है ऐसे लोगों को चिन्हांकित किया गया है। वे ही इस योजना के लाभान्वित होंगे। सीएम ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने भी कहा था कि ऐसे लोगों के लिए एक योजना बनानी चाहिए। सीएम ने बताया कि श्रमिकों की सूची बन गई है, बजट में हमने इस योजना के लिए 600 करोड़ का प्रावधान रखा है। मैंने राहुल गांधी से निवेदन किया है कि राशि वितरण के कार्यक्रम में वे सम्मिलित हों। सीएम बघेल ने कहा कि हिंदुस्तान में यह पहली ऐसी योजना है, जिसमे श्रमिकों के खाते में सीधे पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS