गांव में खोल रखी थी शराब फैक्ट्री : मकान का नजारा देखकर आबकारी टीम के उड़े होश... हजारों क्विंटल महुआ और देसी शराब बनाने का सामान मिला... देखिए वीडियो...

गांव में खोल रखी थी शराब फैक्ट्री : मकान का नजारा देखकर आबकारी टीम के उड़े होश... हजारों क्विंटल महुआ और देसी शराब बनाने का सामान मिला... देखिए वीडियो...
X
शराब बनाने की फैक्ट्री को आबकारी विभाग ने सील किया। लगभग 3400 किलो महुआ लाहन और शराब बनाने के अन्य सामान सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर...

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। कार्यवाही के दौरान ग्राम चांदन में देर रात देशी शराब बनाने की फैक्ट्री को आबकारी विभाग ने सील किया। लगभग 3.50 लाख रुपए का महुआ शराब और शराब बनाने के अन्य सामान सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी सहायक आयुक्त विकास गोस्वामी के दिशानिर्देश पर आबकारी टीम ने ग्राम चांदन में आरोपी लाभो राम साहू, पिता शंकर साहू के यहां छापामार कार्वाई की। इस दौरान लाभो राम के यहां से बड़ी मात्रा में 3400 किलो महुआ लाहन, शराब बनाने के बर्तन, गैस सिलेंडर चुल्हा और बनी हुई महुआ शराब जप्त की गई। जप्त शराब महुआ लाहन सहित अन्य सामान की कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए है। इस मामले में आरोपी लाभो राम को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story