भाजपा प्रदेश कमेटी ने जारी कर दी निकायवार चुनाव प्रभारियों के नाम की सूची

भाजपा प्रदेश कमेटी ने जारी कर दी निकायवार चुनाव प्रभारियों के नाम की सूची
X
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने चुनाव प्रभारियों की जो सूची जारी की है, उसमें जहाँ बृजमोहन अग्रवाल से लेकर संतोष पांडेय, धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गजों के नाम है। वहीं दुर्ग जिले के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय जैसे बड़े चेहरों को दुर्ग जिले के निकाय चुनाव तो दूर दूसरे जिलों के निकायों की कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है। पढ़िए पूरी ख़बर...

रायपुर: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कमेटी ने निकायवार चुनाव प्रभारियों के नाम की सूची जारी कर दी है। दुर्ग जिले में तीन नगर निगम, एक नगर पालिका और एक पंचायत में चुनाव होना है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिले में पार्टी के कई बड़े दिग्गज नेता होने के बावजूद एक का नाम भी इस लिस्ट में नहीं है.

प्रभारियों की लिस्ट

• रिसाली निगम के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक चुनाव प्रभारी होंगे।

• भिलाई-3 चरौदा में चुनाव प्रभारी विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल होंगे। बृजमोहन अग्रवाल 2016 के चुनाव में भी चरौदा निगम के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं।

• भिलाई नगर निगम के चुनाव प्रभारी राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय होंगे।

• नगर पालिका परिषद जामुल के चुनाव प्रभारी पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना होंगे।

• रायपुर में बीरगांव निगम का जिम्मा पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर संभालेंगे।

• कोरिया में बैकुंठपुर पालिका परिषद के प्रभारी रामविचार नेताम होंगे।

• कोरिया में नगर पालिका परिषद शिवपुरगरचा के प्रभारी रामसेवक पैकरा होंगे।

• रायगढ़ जिले के सांरगढ़ परिषद का जिम्मा अमर अग्रवाल संभालेंगे।

• राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ पालिका परिषद के चुनाव प्रभारी डॉ. सियाराम साहू और प्रहलाद रजक होंगे।

• सूरजपुर की नगर पंचायत प्रेमनगर के चुनाव प्रभारी श्यामबिहारी जायसवाल होंगे।

• बेमेतरा में नगर पंचायत मारो के चुनाव प्रभारी दयालदास बघेल होंगे।

• कांकेर में नगर पंचायत नरहरपुर का चुनाव प्रभारी विक्रम उसेंडी और महावीर सिंह राठौर को बनाया गया है।

• सुकमा में नगर पंचायत कोंटा का चुनाव प्रभारी केदार कश्यप और आलोक सिंह ठाकुर को बनाया गया है।

• बीजापुर में भैरमगढ़ नगर पंचायत में दिनेश कश्यप और भोपालपट्‌टनम नगर पंचायत का चुनाव प्रभारी महेश गागड़ा को बनाया गया है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने चुनाव प्रभारियों की जो सूची जारी की है, उसमें बृजमोहन अग्रवाल से लेकर संतोष पांडेय, धरमलाल कौशिक समेत कई दिग्गजों के नाम है। इन सभी को एक-एक निकाय चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है।

दुर्ग जिले में यहां के सांसद विजय बघेल, राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन जैसे कई बड़े नाम हैं, लेकिन इन्हें दुर्ग जिले के निकाय चुनाव तो दूर दूसरे जिलों के निकायों की कोई भी जिम्मेदारी नहीं दी गई है।

लिस्ट के मुताबिक अजय चंद्राकर को पंचायत प्रभारी, गौमती साय को पंचायत सह प्रभारी, अमर अग्रवाल को नगरीय निकाय प्रभारी और संतोष पांडेय को नगरीय निकाय सह प्रभारी बनाया गया है।

Tags

Next Story