'बंटी-बबली' की जोड़ी चढ़ी पुलिस के हत्थे : श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार

बंटी-बबली की जोड़ी चढ़ी पुलिस के हत्थे : श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाला प्रेमी जोड़ा गिरफ्तार
X
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी करने वाले युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बंटी और बबली फिल्म की तरह ठगी करने वाले एक युवक और युवती को पूलिस ने पकड़ा है। दोनो प्रेमी-प्रेमिका बताए जा रहे हैं। इन्होंने श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर ग्रामीणों से ठगी की। युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लड़की एक टीचर की बेटी है। पहले उन्होने यू-ट्यूब से सीखे ग्लू और मोम पर फिंगर प्रिंट लेने का तरीका सीखा और फिर लाखों ठगी की। दोनों ने चक्रधरनगर क्षेत्र में किराया मकान लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रैकी करते थे। श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से दस्तावेज लेकर उनके फिंगर प्रिंट लिये। फिंगर प्रिंट डिवाइस पर ग्लू के जरिए लिये गये फिंगर प्रिंट का गलत इस्तेमाल किये। आरोपियों के पास से 1.66 लाख नकदी, लैपटॉप, मोबाइल, पेन कार्ड जप्त किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधरनगर पुलिस ने गोवर्धनपुर क्षेत्र के लोगों से श्रमिक कार्ड बनवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले शातिर युवक-युवती को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

Tags

Next Story