CG News : आचार संहिता में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रहे बदमाश, सीएम हाउस के ड्राइवर के साथ चाकू की नोक पर लूट....

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अपराध और अपराधी दोनों ही प्रदेश में एक बड़ी चुनौती बने हुए हैं। आचार संहिता लगने के बाद भी बदमाश पुलिस पर भारी पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं, बेख़ौफ़ बदमाश गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देने से नहीं पीछे नहीं हट रहे हैं। गुरुवार रात धरसींवा में एक खुलेआम एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। शुक्रवार की तड़के सुबह 5 बजे सीएम हाउस के एक ड्राइवर के साथ बदमाशों चाकू की नोक पर लूट पर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया है।
भाठागांव बस स्टैंड में ड्राइवर को लूटा
मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भाठागांव में स्थित अंतरराज्यीय बस स्टैंड में गेट नंबर 3 के पास ड्राइवर सूरजपुर से लौट रहा था।ड्राइवर गेट से बाहर निकल रहा था कि, कुछ बदमाश आये और उसकी गर्दन पर चाकू टिकाकर 18 सौ रुपए लूट कर फरार हो गए। लूट के बाद बदमाशों ने ड्राइवर को धमकी की यदि उसने किसी को कुछ बताया कि, तो उसे जान से मार देंगे। लूट के बाद ड्राइवर ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
दो आरोपी गिरफ्तार
बातचीत के दौरान पुलिस ने बताया कि, इस मामले में हमने धारा 392, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध करके आरोपी राधव चौधरी और प्रथम पटले को गिरफ्तार किया है। प्रार्थी नामदेव भारती सीएम हाउस में वाहन चालक है, वह सुबह साढ़े 5 बजे सूरजपुर से लौटा और आरोपियों ने उसके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS