खुद को "छत्तीसगढ़ का डान" बताने वाले बदमाशों ने युवक को अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो बनाकर इंस्टा पर किया पोस्ट, तीन पकड़े गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। बदमाश अपनी धौंस जमाने के लिए आए दिन मारपीट कर वीडियो बनाते हैं। इसके बाद मारपीट का वीडियो को इंस्टाग्राम में छत्तीसगढ़ डॉन के नाम से बनाई गई आईडी में पोस्ट करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें 3-4 युवक एक युवक को अर्धनग्न कर जमकर मारपीट करते दिख रहे हैं। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में 3 से 4 बदमाशों ने एक लड़के को अर्धनग्न कर फिर से मारपीट की वारदात को अंजाम देते हुए वीडियो बनाकर छत्तीसगढ़ डॉन नामक आईडी में पोस्ट किया। इसके बाद ये वायरल वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस जांच में जुट गई। पतासजी के दौरान खुलासा हुआ कि देवपुरी स्थित एक निजी होटल में संतोषी नगर निवासी साहिल नामक युवक को अर्धनग्न कर वीडियो बनाया गया है और उसको इंस्टाग्राम में अपलोड कर वायरल किया गया है। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी साहिल शेक, आमिर बद्री और वाहिद को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी युवकों में से कुछ युवक पीड़ित के रिश्ते की बहन को शादी के मंडप से उठाने की धमकी को लेकर विवाद चल रहा था। सभी आरोपी शहर के मौदहापारा, राजतालाब और बांसटाल समेत देवपुरी इलाके के रहने वाले हैं। राजेंद्र नगर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर तीनों आरोपियों साहिल, वाहिद और आमिर को हिरासत में ले लिया है और बाकी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS