जिगरी दोस्त बना जल्लाद : अनाथ को जिस मां ने पाल-पोसकर बड़ा किया उसी की कोख उजाड़ डाला...क्यों दोस्त को पीट-पीट कर मार डाला? रहस्य बरकरार

कोरबा- माता-पिता के बाद हमारी जिंदगी में दोस्त ही होते है, जिन पर हम खुद से ज्यादा भरोसा करते है। लेकिन जब दोस्त ही जल्लाद निकल जाए तब आप क्या करेंगे। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ऐसा ही कुछ हुआ है, यहां पर बजपन के दोस्त ने युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के वक्त युवक की मां वहीं मौजूद थी, वो अपने बेटे को बचाने के लिए रोती-चिल्लाती रही, लेकिन आरोपी दोस्त ने मां की ममता के बारे में एक बार भी नहीं सोचा और उसे बेरेहमी से पीटा। बताया जा रहा है कि, जब तक मोहल्ले के लोग वहां पहुंचते, तब तक तो बेरहम दोस्त ने युवक की हत्या कर दी। यह पूरा मामला बालोद जिले के रजगामार थाने का है।

आरोपी राज के लिए मृतक युवक का परिवार ही सबकुछ था...
मृतक बसंत कंवर 28 साल का है और भुलसीडीह गांव का रहने वाला है। वहीं आरोपी 27 साल का है और उसका नाम राज सिंह कंवर है। दोनों बचपन से एक-साथ रहते है, दरअसल, राज के माता-पिता के देहांत के बाद से बसंत और उसकी मां के साथ ही रहता है। बसंत की मां आरोपी की हर चीज का ध्यान रखती थी। माता-पिता के निधन के बाद राज के लिए बसंत ही उसका जिगरी दोस्त था और उसका परिवार भी, लेकिन शराब के नशे में राज सिंह कंवर ने एक दिन घर से बाहर बुलाया और उसको लात और मुक्के मारे, जब मां ने यह सब देखा तो बेटे को छोड़ने की गुहार लगाई, लेकिन राज ने पहले ही सोच लिया था कि आज नहीं छोडूंगा, चाहे कुछ भी हो जाए।

सिर और सीने पर लगी चोट...अस्पताल ले जाते वक्त थमी सांसे
बता दें, जब राज ने बसंद को मारा तब मृतक युवक के सीने और सिर पर भयानक चोट लगी है। वहीं इस घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार चल रहा है। सूचना मिलने पर परिजन और गांववाले वहां पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चूकी थी। इसके बाद रजगामार पुलिस चौकी को घटना की जानकारी मिली, तब जाकर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उपचार के बाद उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। बिलासपुर अस्पताल ले जाने के पहले उसकी सांसे थम गई।
पुलिस ने मां से की पूछताछ...
युवक की मौत के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी बीच जब पुलिस ने मृतक युवक की मां से घटना के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि, हत्या क्यों की गई इसके बारे में मैं कुछ नहीं जानती। मृतक की मां ने कहा कि, जब वो छोटा था, तब आरोपी के माता-पिता गुजर गए थे। मां ने यह भी कहा कि, बसंत छोटा बेटा था। उसकी पत्नी और 3 बच्चे हैं। फिलहाल, इस केस को लेकर पुलिस मुखबिरों को जरिए जांच-पड़ताल कर रही है। फरार आरोपी की तलाश की जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS