जंगली हाथियों की चहलकदमी जारी : नन्हे शावक संग मैनपाट पहुंचा 6 हाथियों का दल, देखने उमड़ पड़ा हुजूम

जंगली हाथियों की चहलकदमी जारी : नन्हे शावक संग मैनपाट पहुंचा 6 हाथियों का दल, देखने उमड़ पड़ा हुजूम
X
नन्हे शावक संग 6 सदस्यीय जंगली हाथियों का दल मेहता पॉइंट के खाई वाले इलाके में अपना डेरा जमाए हुए हैं। इसे देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पढ़िए पूरी खबर...

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में लगातार जंगली हाथियों की चहलकदमी जारी है। इसे लेकर वन अमला सतर्क है। दरअसल नन्हे शावक संग 6 सदस्यीय जंगली हाथियों का दल मैनपाट पहुंचा। हाथियों का यह दल नन्हे शावक संग मेहता पॉइंट के खाई वाले इलाके में अपना डेरा जमाए हुए हैं। फिलहाल हाथियों ने अभी तक जानमाल को किसी तरह की क्षति नहीं पहुँचाई है। वहीं मेहता पॉइंट में इन हाथियों के दल के पहुँचने की खबर सुन उन्हें देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। वन विभाग ने लोगों से हाथियों के करीब नहीं जाने एवं उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचाने की अपील की है। देखिए वीडियो-




Tags

Next Story