'द मूणत शो' भाजपाइयों ने घेरा कलेक्ट्रेट : ASP से भिड़े पूर्व मंत्री, बोले- जैसे चाहे देखो, जो चाहे करो....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय जनता पार्टी ने आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर दिया। इस घेराव के बीच में पूर्व मंत्री राजेश मूणत और DSP पितांबर सिंह पटेल से उनकी तीखी नोकझोंक देखने को मिली। घेराव के दौरान मूणत ने DSP पितांबर सिंह पटेल से कहा कि-घूरकर मत देखना पटेल साहब, जनता के लिए मर भी जाऊंगा। इसके बाद वहां पर जमकर बवाल हुआ है।
मंगलवार को भाजपा नेता एकात्म परिसर से रैली की शक्ल में सड़क पर उतरे। ये प्रदर्शन शहर में बढ़ती नशाखोरी के खिलाफ समेत कई मांगों को लेकर था। जिस पर पैदल मार्च करते हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ता कलेक्टाेरेट पहुंचे। यहां पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो वे पुलिस से भीड़ गए। भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुलिस से भीड़ गए। इसके बावजूद भी पुलिस ने प्रदर्शनकारीयों को कलेक्टोरेट में उन्हें घुसने नहीं दिया गया और जमकर हंगामा होता रहा।
मूणत बोले- पुलिस कर रही गुंडागर्दी, राज्यपाल को करेंगे कुरियर
उधर जब समर्थकों के साथ पूर्व मंत्री राजेश मूणत कलेक्टर परिसर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इस पर मूणत ने कहा कि कलेक्टर को बाहर बुला लीजिए, हम यही ज्ञापन देंगे, लेकिन अफसर राजी नहीं हुए। मुख्य गेट पर जमा समर्थकों से मूणत ने कहा कि चलो दूसरे गेट से घुस आएंगे, अब चाहे यह डंडे मारे, या कुछ भी करें लेकिन हम नहीं ज्ञापन देकर ही रहेंगे। उनकी आवाज के बाद जब समर्थक आगे बढ़ने लगे तो, इसके बाद राजेश मूणत और एडिशनल एसपी पितांबर सिंह पटेल के बीच नोकझोंक होते दिखाई दी। हालांकि एडिशनल एसपी पितांबर पटेल चुप रहे, लेकिन मूणत ने कहा-हम जनप्रतिनिधि हैं, ज्ञापन देने आए थे। मगर आप जनता की परेशानी नहीं समझ रहे। मीडिया से बात करते हुए राजेश मूणत ने कहा कि, हम यहां ज्ञापन देने आए थे, लेकिन पुलिस गुंडागर्दी कर रही है। कलेक्टर ज्ञापन लेने नहीं आए, पूरे शहर में अपराध बढ़ रहा है। जिसे रोकने में प्रशासन नाकामयाब है। थाने से अपराधियों को बदमाश छुड़ा ले जा रहे हैं और यह कुछ नहीं कर पा रहे। ऐसे प्रशासन को हम ज्ञापन देने योग्य नहीं समझते, हम ज्ञापन राज्यपाल के नाम कूरियर कर देंगे।
एडिशनल एसपी से हुई नोकझोंक
एडिशनल एसपी पितांबर सिंह पटेल राजेश मूणत को बात करते हुए देख रहे थे। इसके जवाब में राजेश मूणत ने कहा कि मुझे घूरकर मत देखना पटेल साहब, जनप्रतिनिधि रहा हूं, चाहे जान चली जाए, जनता के मुद्दे उठाता रहूंगा, जनता के लिए मर भी जाऊंगा। आप जिस तरह से मुझे देख रहे हैं, देख लीजिएगा, जो समझ आए, आप कर सकते हैं।
इस वजह से भाजपा ने किया विरोध
पूर्व मंत्री ने बताया कि पश्चिम विधानसभा में निवासरत जनता त्रस्त है, पट्टे की मांग, प्रधानमंत्री आवास के वंचित हितग्राही, वृद्धा पेंशन, बिजली बिल हाफ का झूठा वादा, अपराध का बढ़ता ग्राफ, नशा माफिया, भू माफिया पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं, संपत्ति कर माफ करने, रायपुर में शराबबंदी इसे लेकर प्रदर्शन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS