बर्निंग कार का रहस्य बरकरार : बड़ी प्लानिंग का अंदेशा, क्या राजधानी में छिपा है पूरा परिवार...!

कांकेर। किसी फिल्म की कहानी की तरह एक परिवार पिछले 11 दिनों से लापता है और गायब हुए परिवार का रहस्य अभी भी रहस्य बना हुआ है। कांकेर के चरामा के पास जलती हुई कार और लापता हुए परिवार को लेकर पुलिस भी पसोपेश में है।
इधर पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि एक मार्च यानि घटना वाली रात में जलती कार की टाइमिंग के आसपास लगभग 8 बजे समीरन सिकदार ने अपने परिवार के साथ होटल में चेक इन किया था। इसके बाद लगभग पौने 9 बजे समीर अपने परिवार के साथ खाना खाने निकला। खाने के बाद सभी कार से होटल वापस आते हैं। पत्नी और बच्चे वापस होटल रुक जाते हैं और समीरन कार से कहीं और निकल जाता है। इसके बाद वह 2 मार्च की सुबह वह होटल आता है और पूरे परिवार के साथ होटल से चेक आउट करके कहीं चला जाता है।
धमतरी-रायपुर और चारामा के बीच कड़ियां
माना जा रहा है कि मामला धमतरी-रायपुर और चारामा के बीच घूम रहा है। कहीं पूरे परिवार के रायपुर में देखे जाने की बात सामने आ रही है तो कहीं धमतरी की कहानी सुनाई दे रही है। अपहरण, कर्ज सहित अन्य पहलुओं को भी पुलिस टटोल रही है। कर्ज वाले एंगल में यह बात भी सामने आ रही है कि समीरन ने कुछ दिन पहले ही अपने मुर्गी फार्म के लिए नए चूजों का ऑर्डर दिया था। इसके लिए लाख रुपयों से अधिक पेमेन्ट भी उसने किया ऐसे में किसी तरह के कर्ज को लेकर वह घर से क्यों भागेगा यह समझ से परे है। उसका परिवार भी गायब होने से पहले सामान्य जिंदगी जी रहा था। बावजूद इसके पुलिस सभी पहलुओं को टटोल रही है।

जली कार में नहीं मिले कंकाल, होटल में परिवार
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जली हुई कार की जांच भी करवाई लेकिन वहां किसी के मृत पाए जाने की जानकारी सामने नहीं आई। जांच आगे बढ़ी तो पुलिस को यह जानकारी हाथ लगी कि यह परिवार धमतरी के अशियाना होटल में रूका था। ऐसे में इनके जिंदा होने की संभावना बढ़ गई। आश्चर्य का विषय यह भी है कि जिस रात कार में आग लगने की बात सामने आई उस समय समीरन सिकदार के धमतरी में होने की जानकारी पुलिस को लगी है। होटल में चेक इन से लेकर खाना खाने तक का टाइमिंग पुलिस की जांच में सामने आ रहा है। इस तरह अपहरण की संभावना भी कम ही कही जा सकती है।
इस तरह रहा है घटनाक्रम
कार में आग लगने की घटना की जानकारी सामने आने के बात यह पता चला कि कार पखांजूर के समीरन सिकदार(29) की है। वह अपने परिवार पत्नी और दो बच्चों के साथ धमतरी गया था। रात में लौटते समय कार के जलने की जानकारी सामने आई। इसके बाद से ही अपहरण व मौत होने के कयास लगाए जाने लगे। जगदलपुर की फॉरेसिंक टीम ने भी पड़ताल की और कहा कि कार के अंदर से किसी भी शख्स के जलने के सबूत नहीं है। इसके बाद से ही परिवार सहित गायब होने का यह मामला अबूझ पहेली बना हुआ है। देखिए वीडियो...
हाथ में परिवार की तस्वीर और आंखों में आंसू
बता दें कि समीरन सिकदार, बहू जया दोनों बच्चे दीप और कृतिका ये चारों ही पिछले 11 दिनों से पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं। उससे भी अधिक संवेदनशील बात यह है कि एक मां आलूमति सिकदार के आंखों में आंसू हैं और उसके हाथ में अपने परिवार यानी बेटे-बहू और बच्चों की तस्वीर। अब एक मां के पास परिवार की सलामती की प्रार्थना करने और इंतजार करने के अलावा कोई चारा नहीं है।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS