पूर्व सहायक आरक्षक के कत्ल की गुत्थी सुलझी : गांव के नाले में दफन मिली थी लाश, बेटे ने बया किया था दर्द...7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...

पूर्व सहायक आरक्षक के कत्ल की गुत्थी सुलझी : गांव के नाले में दफन मिली थी लाश, बेटे ने बया किया था दर्द...7 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में...
X
पूर्व सहायक आरक्षक के कातिलों तक पुलिस पहुंच गई है। औंधी थानाक्षेत्र में पुलिस महकमे में पदस्थ रहे एक पूर्व सहायक आरक्षक को 7 लोगों ने आधी रात को गांव से बाहर लेकर आए और उसकी जमकर पिटाई की, उसे इतनी बेरहमी से मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।...पढ़े पूरी खबर

एनिशपुरी गोस्वामी-सरवरी खान/मोहला- मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिले के ग्राम घोटिया कन्हार में पूर्व सहायक आरक्षक के कातिलों तक पुलिस पहुंच गई है। औंधी थानाक्षेत्र में पुलिस महकमे में पदस्थ रहे एक पूर्व सहायक आरक्षक को 7 आरोपियों ने आधी रात को गांव से बाहर लेकर आए और उसकी जमकर पिटाई की, उसे इतनी बेरहमी से मारा की उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिसके बाद उसे गांव के पास नाले में फेंक दिया गया। जब पुलिस को सूचना मिली, इसके बाद उसकी लाश गांव के समीप एक नाले के रेत में दफन मिली थी।

12 साल के बेटे ने वारदात का किया था खुलासा...

बता दें, मृतक के 12 साल के बेटे ने हरिभूमि.कॉम के समक्ष वारदात की कहानी को बया करते हुए कहा था कि, उसके पिता बिरजू दूंग्गा को कुछ लोग नक्सली का हवाला देते हुए घर से उठा ले गए और उन्हें जान से मार दिया गया। जिसके बाद इसी दिशा में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई और अब एसपी अक्षय कुमार के निर्देशअनुसार मानपुर एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में मानपुर थाना प्रभारी अनिल ठाकुर, कोहका थाना प्रभारी रविशंकर डहरिया, औधी थाना के एएसआई भूपेंद्र ठाकुर, प्रधान आरक्षक कृष्णा यादव की टीम ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए 7 आरोपियों को हिरासत में लिया है।


Tags

Next Story