लो खुल गया छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने वाला दफ्तर

X
By - Rizwan Mohammad |23 Jan 2022 3:08 PM IST
राजधानी में रोजगार मिशन के नए कार्यालय का शुभारम्भ हुआ, सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया शुभारम्भ। बैठक में आईआईएम,आईआईटी के वाइस चांसलर भी मौजूद थे। कहा अगले पांच साल में 15 लाख रोजगार के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। पढ़िए पूरी ख़बर..
रायपुर: राजधानी में रोजगार मिशन के नए कार्यालय का शुभारम्भ हो गया, सीएम भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यालय का शुभारम्भ किया। आगामी वर्षों में इस कार्यालय से कार्यों की योजना को लेकर एक बैठक भी हुई जिसमें आईआईएम,आईआईटी के वाइस चांसलर भी मौजूद थे। उन्होंने कहा आज नवीन कार्यालय का शुभारम्भ और रोजगार मिशन की पहली बैठक थी, आज की बैठक में रोजगार के अवसर पैदा करने सभी इनपुट लिया गया। अगले पांच साल में 15 लाख रोजगार के लिए सभी विभागों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। साथ ही सरकारी योजनाओं को वृहद रूप से आगे बढ़ाया जाएगा जिससे लोगों को किसी न किसी रूप में रोजगार मिल सके।
Next Story
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS