अफसरों को कराया अहसास : महिला के पास राशन कार्ड नहीं होने का दिया हवाला, कहा- अब क्या राशन कार्ड भी मैं ही बनवाऊं...

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेशव्यापी दौरे पर हैं। पहले ही दिन उनके सामने एक बुजुर्ग महिला के पास दो साल से राशन कार्ड नहीं होने का मामला आया। इस बात से सीएम बघेल काफ व्यथित हैं। आज अफसरों की बैठक में उन्होंने साफ-साफ कहा कि- आम जनता के बीच यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि जब मंत्री आए, मुख्यमंत्री आए तभी हमारा काम होगा। चाहे बिजली का खंभा लगाना हो, किसान को कनेक्शन देना हो। या राशन कार्ड हो... जनता का काम तुरंत हो... यह अफसरों की जिम्मेदारी है।
सीएम बघेल बैठक में अफसरों के रवैये से खासे नाराज दिखे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कल पीडीएस दुकान में महिला दूर खड़ी थी, उसने कहा- मुझे राशन कार्ड नहीं मिला है। क्या इसके लिए केवल सीएमओ ही दोषी है। क्या उसके लिए कलेक्टर दोषी नहीं है। विभाग के अधिकारी जिम्मेदार नहीं हैं। क्यों ऐसा हुआ। दो साल से राशन कार्ड नहीं बना पाया। फिर आप अफसरों ने कैसी समीक्षा की। फिर अपने तेवर नरम करते हुए सीएम ने कहा- मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा हूं, केवल आप लोगों को जिम्मेदारी का अहसास करा रहा हूं। एक राशन कार्ड के लिए मुख्यमंत्री को निर्देश करना पड़े, इससे और खराब बात क्या हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उनके मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगी प्रदेश के दूरस्थ अंचल का दौरा कर शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा ले रहे हैं. इस कड़ी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रामानुजगंज विधानसभा के दौरे पर हैं। मंत्री रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव और कवासी लखमा भी दौरे पर निकले हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुबह राजपुर में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के अधिकारियों से जिले की विकास योजनाओं पर चर्चा की। राजधानी से पहुंचे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने जिलेवासियों की सहूलियत के लिये संचालित विकास योजनाओं और कार्यक्रमो को सफलतापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS