खरी-खोटी सुनाना मालिक को पड़ गया भारी : नौकर ने कुदारी से मारकर कर दी हत्या, कैसे सुलझी हत्या की गुत्थी... जानिए पूरी कहानी

खरी-खोटी सुनाना मालिक को पड़ गया भारी : नौकर ने कुदारी से मारकर कर दी हत्या, कैसे सुलझी हत्या की गुत्थी... जानिए पूरी कहानी
X
डेढ़ महीने पहले मालिक ने अपने नौकर को भला-बुरा कह दिया था। जिससे आहत होकर नौकर ने अपने मालिक को कुदारी मारकर हत्या कर दी। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। जिसके चलते निरीक्षक भानु प्रताप साव और साइबर सेल की टीम को हत्यारे को खोजने की जिम्मेदारी दी गई हैं। पढ़िए पूरी खबर....

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद में एक नौकर को खरी-खोटी सुनाना मालिक को भारी पड़ा गया। आहत होकर नौकर ने अपने मालिक को मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार बालोद का एक व्यक्ति जो अपने घर में नौकर के काम से खुश नहीं था। और दूसरे नौकरों के सामने उसे खरी-खोटी सुनाता था। डेढ़ महीने पहले भी इसी तरह से मालिक ने अपने नौकर को भला-बुरा कह दिया था। जिससे आहत होकर नौकर ने अपने मालिक को कुदारी मारकर हत्या कर दी। सांकरी गांव के उपसरपंच के पिता बालकिशन ताम्रकार की लाश गांव से लगभग ढाई किलोमीटर दूर खेत में बने झोपड़ी में मिली, जहां उपसरपंच के पिता रहते थे। मौके पर पहुची पुलिस को मालिक के सर पर गहरे चोट के निशान मिले है। जिसके बाद पुलिस हत्यारे की तलाश में जुट गई है। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती थी। जिसके चलते निरीक्षक भानु प्रताप साव और साइबर सेल की टीम को हत्यारे को खोजने की जिम्मेदारी दी गई हैं। पुलिस ने जब नौकर से पूछताछ की तो नौकर ने बताया हत्या की वजह कुछ खास नहीं बताई। मालिक, नौकर से इसलिए नाराज था कि उसका मालिक अन्य नौकरों के सामने उसे खरी खोटी सुनाता था। जिसके चलते वह अपने आप को बेइज्जत महसूस करता था। जिसके चलते अपने मालिक से नाराज होकर उसे कुदारी से मार दिया।



Tags

Next Story