नौकरी दी, घर दिया और करने लगा दुष्कर्म : कोल कंपनी का मालिक युवती को चार साल अपने चंगुल में फांसे रखा, डराया-धमकाया और अबार्शन भी कराया

नौकरी दी, घर दिया और करने लगा दुष्कर्म : कोल कंपनी का मालिक युवती को चार साल अपने चंगुल में फांसे रखा, डराया-धमकाया और अबार्शन भी कराया
X
युवती से लगातार चार साल तक दुष्कर्म करने के दौरान युवती दो बार प्रेग्नेंट भी हो गई थी, संचालक ने उसका गर्भपात भी कराया। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने नौकरी छोड़ दी और ऑफिस जाना भी बंद कर दी थी। फिर क्या हुआ... पढ़िए

बिलासपुर। बिलासपुर में एक कोयला कारोबारी ने अपने दफ्तर की एकाउटेंट युवती से चार साल तक दुष्कर्म किया। युवती की शिकायत के मुताबिक कारोबारी ने युवती का पहली बार रेप करते वक्त ही वीडियो बना लिया था। उसके बल पर ही लगातार उसे 4 साल तक ब्लैकमेल करता रहा। तंग आकर युवती काम छोड़कर वहां से चली गई। तब भी कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। संचालक ने पिस्टल अड़ाकर उसे डराया और वापस वही सिलसिला शुरू हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती सिविल लाइन क्षेत्र में रहती थी। युवती तेलीपारा स्थित बजरंग कॉम्प्लेक्स स्थित AR कोल ट्रेडिंग कंपनी में मार्च 2018 से एकाउंटेंट का काम कर रही थी। कंपनी ने उसे रहने के लिए विनोबा नगर स्थित ऊषा टावर में फ्लैट भी दिया था। उसके नौकरी जॉइन करने के कुछ दिन बाद से कोल ट्रेडिंग कंपनी के संचालक रामजीत सिंह उसे परेशान करने लगा। शिकायत कर युवती ने बताया कि, मार्च 2018 में काम शुरूआत में एक रात संचालक उसके फ्लैट में पहुंचा और दुष्कर्म कर जबरन उसका वीडियो बना लिया। जिसके आधार पर उसने लगातार ब्लैकमेल कर चार साल तक दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर हत्या करवाने की धमकी भी दी।

2 बार कराया गर्भपात

युवती से लगातार चार साल तक दुष्कर्म करने के दौरान युवती दो बार प्रेग्नेंट भी हो गई थी, संचालक ने उसका गर्भपात भी कराया। उसकी हरकतों से तंग आकर युवती ने नौकरी छोड़ दी और ऑफिस जाना भी बंद कर दी थी। इसके बावजूद संचालक उसे धमकी देकर बुलाता रहा। युवती के मना करने पर उसने गन भी तान दी थी। युवती ने परेशान होकर शिकायत करने शिविल थाने पहुंची शिकायत के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम मामले की जांच कर संचालक को खोज रही है।

Tags

Next Story