करंट की चपेट में आया युवक : कूलर चालू कर रहा था शख्स, मौके पर हुई मौत

करंट की चपेट में आया युवक : कूलर चालू कर रहा था शख्स, मौके पर हुई मौत
X
कूलर चालू करने के दौरान एक व्यक्ति को करंट लग गया, जिसके बाद 34 साल के युवक की मौत हो गई।...पढ़े पूरी खबर

दीपक मित्तल/बालोद- छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ग्राम सालेटोला में कूलर चालू करने के दौरान एक व्यक्ति को करंट लग गया, जिसके बाद 34 साल के युवक की मौत हो गई। बता दें, गर्मी से राहत पाने के लिए युवक अपने कमरे में लगे कूलर को चालू कर रहा था। तभी उसे करेंट लग गया, घटना के बाद युवक को परिजनों और ग्राम वासियों की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। मृतक युवक का नाम मणिराम गोंड बताया जा रहा है।

Tags

Next Story