robbery: व्यापारी से लाखों की लूट करने वाला गिरफ्तार...दुकान का पुराना कर्मचारी निकला लुटेरा

robbery: व्यापारी से लाखों की लूट करने वाला गिरफ्तार...दुकान का पुराना कर्मचारी निकला लुटेरा
X
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। जांच के दौरान साईंबर टीम और फरसगांव पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसके पास से दो लाख पांच हजार रूपये बरामद कर लिए। पढ़िए पूरी खबर....

कुलजोत संधु-फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के फरसगांव (Farasgaon)में बीते कुछ दिनों पूर्व किराना व्यापारी पर हमला कर 2 लाख 50 हजार रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। लूटपाट के बाद व्यापारी ने मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस मामले को लेकर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

हमला कर दिया था लूटपाट की वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते कुछ दिनों पूर्व फरसगांव में एक किराना व्यापारी(grocery businessman) पर हमला कर उससे 2 लाख 50 हजार रूपये की लूटपाट की गयी थी।जिसकी रिपोर्ट व्यापारी द्वारा फरसगांव थाने में दर्ज कराई गयी थी। रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी थी। जांच के दौरान साईंबर टीम और फरसगांव पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की और उसके पास से दो लाख पांच हजार रूपये बरामद कर लिए।

व्यापारी की दुकान का कर्मचारी था आरोपी

आरोपी व्यापारी की दुकान में बहुत दिनों से काम कर रहा था। ऐसे में उसे व्यापारी के बारे में पूरी जानकारी थी कि, वह कब और कहां कितने रूपये लेकर आता-जाता है। ऐसे में आरोपी ने योजना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया। पहले उसने व्यापारी का पीछा किया फिर उस पर हमला कर उससे 2 लाख 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस(police) ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story