विकास के दावों की हकीकत बयां करती तस्वीर : गांव तक नहीं पहुंचता एंबुलेंस... कोई पड़ा बीमार तो क्या करते हैं ग्रामीण... देखिए वीडियो...

संतोष कश्यप/अंबिकापुर। भले ही विकास को लेकर सरकारे लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत इससे कोसो दूर है। आज भी छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में ऐसे कई गांव है जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। ऐसा ही गांव है कदमटिकरा जहां पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है और ना ही गांव में कोई चिकित्सा सुविधा है। सड़क ना होने और स्वास्थ्य सुविधा के अभाव के चलते एक गर्भवती को कांवर में ढोकर एंबुलेंस तक लाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो ग्राम पंचायत बिसरपानी के वार्ड क्रमांक 02 कदमटिकरा का है। यह गांव पिछले कई दशकों से विकास का इंतजार कर रहा है।
गर्भवती को कांवर में ढोकर एंबुलेंस तक लाया
दरअसल, सरगुजा जिले में स्थित मैनपाट के ग्राम पंचायत बिसरपानी के वार्ड क्रमांक 02 कदमटिकरा में सड़क नहीं होने पर एक गर्भवती महिला को कांवर में ढोकर एंबुलेंस तक लाया गया। फिर गर्भवती को अस्पताल पहुंचाया गया। कांवर में ढोकर गर्भवती को लाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि मैनपाट से सोशल मीडिया में अक्सर ऐसी तस्वीरें निकल कर सामने आती रहती है। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS