पोल्ट्री फार्म में घुस आया अजगर : मची खलबली, अजगर ने क्या खाया और किसे उगला... देखिए Exclusive वीडियो

पोल्ट्री फार्म में घुस आया अजगर : मची खलबली, अजगर ने क्या खाया और किसे उगला... देखिए Exclusive वीडियो
X
इससे पहले कि अजगर वहां से भाग पाता पोल्ट्री मालिक की नजर उस पर पड़ गई। उसके चिल्लाने पर आस-पास के कुछ ग्रामीण भी वहां एकत्र हो जाते हैं। लोगों के शोर से घबराकर अजगर ने निगल चुके जानवरों को एक-एक कर बाहर निकाल देता है। फिर क्या हुआ पढ़िए...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक अजगर का अद्भुत वीडियो सामने आया है। डौंडीलोहारा क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में एक अजगर अचानक घुस आता है। पोल्ट्री मालिक की नजर चुराकर अजगर फार्म में मौजूद दो पालतू खरगोशों को निगल जाता है। लेकिन इससे पहले कि अजगर खरगोशों को खाकर वहां से भाग पाता पोल्ट्री मालिक की नजर उस पर पड़ गई। उसके चिल्लाने पर आस-पास के कुछ ग्रामीण भी वहां एकत्र हो जाते हैं। लोगों के शोर से घबराकर अजगर ने निगल चुके दोनो खरगोशों को एक-एक कर बाहर निकाल दिया। दरअसल खरगोश लोगों के शोर से घबरा गया और उसे अपनी जान आफत में फंसती दिखी। संभवत: लोगों से बचकर तेजी से भाग निकलने की गरज से ही उसने खरगोशों को उगल दिया होगा। हालांकि इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों को इस बात की सूचना दी गई और वन अमले ने आकर अजगर को पकड़ लिया। बाद में उसे कहीं जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया।


Tags

Next Story