बारिश ने खोल दी घटिया निर्माण की पोल : सड़क पर आया इतना तेज बहाव, बहने लगी बाइक- स्कूटी...देखिए वीडियो

बारिश ने खोल दी घटिया निर्माण की पोल : सड़क पर आया इतना तेज बहाव, बहने लगी बाइक- स्कूटी...देखिए वीडियो
X
दो दिनों से मानसून ने तो दस्तक दे दी है। लेकिन तेज बारिश की वजह से कुछ जिलों में नगरीय निकाय में घटिया निर्माण कार्य का पता चल रहा है। जिनमें से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर भी शामिल है। यहां पर बाइक- स्कूटी बहते हुए नजर आए...पढ़िए पूरी खबर

रविकांत सिंह राजपूत/मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ में दो दिनों से मानसून ने तो दस्तक दे दी है। लेकिन तेज बारिश की वजह से कुछ जिलों में नगरीय निकाय में घटिया निर्माण कार्य का पता चल रहा है। जिनमें से मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर भी शामिल है। यहां पर दो नगरीय निकायों की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां पर घटिया निर्माण कार्य होने की वजह से 15 दिन पहले बनी नाली पहली बारिश ही नही झेल पाई और धराशायी हो गई। वहीं जिले की इकलौती नगर निगम चिरमिरी में मानसून की दस्तक के साथ ही नगर निगम के दावे फेल होते हुए नजर आ रहे हैं।

खड़ी बाइक पानी में बहने का वीडियो वायरल...

चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में नालियां जाम होने से सड़क पर पानी के तेज बहाव के कारण खड़ी बाइक पानी के साथ बहने का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। चिरमिरी शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी का जब यह हाल है तो बाकी इलाकों का क्या हाल होता होगा। इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है, वहीं नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 में 2 लाख 51 हजार की लागत से बनी नाली पहली बरसात में ही टूट गई है। बिना सरिया के नाली निर्माण होने से नगर पंचायत खोंगापानी के वार्ड क्रमांक 1 को कोल दफाई में बनी नाली धाराशायी हो गई है। शकुंतला कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इस नाली का निर्माण किया था। लेकिन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़कर यह नाली धराशाई हो गई।


Tags

Next Story