हादसे पर फूटा गुस्सा : युवक की मौत से शहरवासी आक्रोशित, जाम लगाकर 30 लाख मुआवजा और एनएच के अफसरों पर FIR की मांग रखी

हादसे पर फूटा गुस्सा : युवक की मौत से शहरवासी आक्रोशित, जाम लगाकर 30 लाख मुआवजा और एनएच के अफसरों पर FIR की मांग रखी
X
शहरवासियों का आरोप है कि, सड़क के अधूरे निर्माण के कारण आए दिन हादसे होते ही रहते है। हादसे के खिलाफ लखनपुर के मेन चौराहे पर शहरवासियों ने चक्काजाम कर दिया है। शहरवासी डीबी कंपनी और संबंधित एनएच के ई ई, एसडीओ, इंजीनियर और ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।

अम्बिकापुर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा एएनएच 130 लखनपुर सड़क में हुआ। हादसे को लेकर में भारी आक्रोश है। शहरवासियों का आरोप है कि, सड़क के अधूरे निर्माण के कारण आए दिन हादसे होते ही रहते है। हादसे के खिलाफ लखनपुर के मेन चौराहे पर शहरवासियों ने चक्काजाम कर दिया है। शहरवासी डीबी कंपनी और संबंधित एनएच के ई ई, एसडीओ, इंजीनियर और ठेकेदार के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही पीड़ित के परिजनों को 30 लाख मुआवजा देने की मांग भी कर रहे हैं। शहरवासियों को आक्रोशित देखते हुए जिला प्रशासन और सरगुजा पुलिस मौके पर मौजूद है। लगातार शहरवासियों को समझाइश देकर जाम हटाने की कोशिश कर रहे है।






Tags

Next Story