मैनपाट इलाके में नहीं थम रहा हाथियों का उत्पात, तहस-नहस कर दिए आठ घर

अम्बिकापुर. सरगुज़ा ज़िले के मैनपाट इलाक़े में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाथियों का दल आए दिन फसलों और मकानों को नुकसान पहुंचा रहा है, जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत व्याप्त है। जिन ग्रामीणों का घर हाथियों ने तोड़ा है उन्हें इन दिनों आंगनबाड़ी और स्कूलों में रात गुजारनी पड़ रही है।
वहीं हाथियों को गांव/बस्ती से दूर खदेड़ने में वन विभाग भी नाकाम साबित हो रहा है। बीती रात फिर 10 हाथियों के दल ने मैनपाट क्षेत्र के चांपकछार (क्रिंधा) में आठ घर को तोड दिया। वहीं इससे पहले की बीती रात दो घर को तोड़े थे। जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल अभी सिरडाही के आसपास विचरण कर रहे हैं।
वन अमला हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाई हुई है। गौरतलब है मैनपाट वनपरिक्षेत्र में हाथियों ने अब तक 100 से ज्यादा ग्रामीणों के घरों तो तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया है, इसके अलावा फसलों को भी काफ़ी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया है।



© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS