दो महिलाओं के गले से चेन छीनकर लुटेरा गायब, दीक्षा कार्यक्रम में ताबड़तोड़ चोरियां

दो महिलाओं के गले से चेन छीनकर लुटेरा गायब, दीक्षा कार्यक्रम में ताबड़तोड़ चोरियां
X

रायपुर। शहर में चोर-लुटेरों ने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं। सोमवार को दीक्षा कार्यक्रम में चोरी के अलावा शहर के दो इलाकों में लुटेरों ने महिलाओं के गले से दिनदहाड़े सोने की चेन लूट ली। दोनों लूट में एक बाइक सवार युवक का हाथ बताया जा रहा है। एक लूट सिविल लाइंस थाना इलाके में हुई और दूसरी शहर के दूसरी ओर डीडीनगर सेक्टर-2 में हुई। दोनों वारदात 15 मिनट के अंतराल में हुई। ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों घटनाओं में एक ही बदमाश का हाथ हो सकता है। बहरहाल, लूट-चोरी की घटनाओं ने शहरवासियों को चिंता में डाल दिया है।

यहां यह बताना लाजिमी है कि मौदहापारा थाना क्षेत्र के दादाबाड़ी में तीन दिनों से दीक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होने हजारों की संख्या में शहर के अलावा दूसरे जिलों े भी लोग पहुंचे हैं। भीड़ का फायदा उठाते हुए चोरी-उठाईगिरी करने वाले तत्व भी दीक्षा समारोह में शामिल होने पहुंच गए हैं। श्री साधुमार्गी शांत क्रांति संघ के अध्यक्ष संतोष जैन के मुताबिक साहू समाज की एक युवती मनीषा ने जैन साध्वी बनने दीक्षा ली। दीक्षा समारोह में शामिल होने बड़ी संख्या में धमतरी से लोग यहां पहुंचे। भीड़ का फायदा उठाकर अराजक तत्वों ने आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के साथ चोरी तथा उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दिया। मामले की जानकारी उन्हें सोमवार को मिली। जब एक व्यक्ति ने नकदी 23 हजार रुपए चोरी होने की शिकायत की। इसी के साथ दो महिलाओं ने मंगलसूत्र तथा सोने की चेन चोरी होने की शिकायत की।

संतोष जैन के मुताबिक चोरी की घटना की जानकारी मिलने के बाद थाने में शिकायत की गई। शिकायत मिलने के बाद मौके पर मौदहापारा पुलिस दादाबाड़ी पहुंची और वहां लगे सीसीटीवी की पड़ताल की। मौदहापारा टीआई के मुताबिक दादाबाड़ी से सीसीटीवी फूटेज मांगे गए हैं। फूटेज के आधार पर बदमाशों की पतासाजी कर कार्रवाई करने की बात टीआई ने कही है।

Tags

Next Story