CG Politics-कांग्रेस में थम नहीं रहा इस्तीफों का दौर: महंत रामसुंदर दास के बाद पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने भी दिया इस्तीफा

CG Politics-कांग्रेस में थम नहीं रहा इस्तीफों का दौर: महंत रामसुंदर दास के बाद पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने भी दिया इस्तीफा
X
महंत रामसुंदर दास के इस्तीफे के बाद सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है जहां पूर्व विधायक और पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में लगातार इस्तीफों और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस्तीफों से बचने के लिए और पार्टी को एकजुट करने के लिए कांग्रेस ने चुनाव में हुई करारी हार के बाद दिल्ली में समीक्षा बैठक भी बुलाई थी। जिसमें सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ समेत कांग्रेस कई दिग्गज नेता शामिल हुए थे। पूर्व विधायक महंत रामसुंदर दास के इस्तीफे के बाद सोमवार को एक बार फिर कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। अब पूर्व विधायक और पीसीसी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे में उन्होंने प्रदेश में हुई हार का जिक्र किया है।


इन दोनों पूर्व विधायकों को पार्टी पहले ही दिखा चुकी है बाहर का रास्ता

दूसरी ओर पार्टी ने पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह और विनय जायसवाल पर बड़ी कार्रवाई की है। दोनों पूर्व विधायकों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस की हार के बाद दोनों ने पार्टी के नेताओं के ऊपर आरोप लगाए थे। इसके बाद अब उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वहीं पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल को पार्टी के खिलाफ टिप्पणी करने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं उनसे तीन दिन के अंदर जवाब भी मांगा गया है।

Tags

Next Story