VIDEO: कोख जाए नवजात को बीच खेत में छोड़ भागी निर्दयी...

VIDEO: कोख जाए नवजात को बीच खेत में छोड़ भागी निर्दयी...
X
एक निर्दई माँ ने अपने ही बच्चे को कोख से पैदा कर बीच खेत में छोड़कर फरार हो गई। आखिर एक मां ने अपने ही बच्चे के साथ ऐसा क्यों किया... क्या है पूरा मामला पढ़िये-

कोटा। कोटा पुलिस चौकी के अंतर्गत ग्राम पंचायत लूफा में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। एक निर्दयी माँ ने अपने ही बच्चे को कोख से पैदा कर बीच खेत में छोड़कर फरार हो गई मिली जानकारी के मुताबिक आज शनिवार दोपहर 2:00 से 3:00 बजे के लगभग बाइक में एक युवक के साथ में एक लड़की व एक महिला खेत की तरफ से जाते हुए दिखे जिसके कुछ घंटों बाद आसपास के गाय बैल चरवाहों ने बच्चे की रोने की आवाज सुनी बच्चे के रोने की आवाज सुनकर लोग वहा मौके पर पहुंचे जहां एक नवजात शिशु रोते बिलखते हुए दिखा जिसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों ने व चरवाहों के ने जनपद सदस्य को दी। जहां जनपद सदस्य इस घटना को देखते हुए पुलिस चौकी प्रभारी को दी।

दरअसल, कोटा जनपद पंचायत के सभापति विद्या सागर ने आज एक नवजात शिशु को खेत पर तड़पते देखा नहीं गया जिसके बाद पुलिस के आने से पहले ही उसे अपने घर लेकर आ गया और एक माँ की ममता को इस तरह से तड़पते नहीं देख सका और तत्काल अपनी पत्नी से बच्चे को उठाकर घर ले आए, माँ की ऐसी ममता सभा पति विद्या सागर की पत्नी ने चार महीने की बच्चे को छोड़कर नवाज को दूध पिलाकर मानवता का परिचय दिया बाहर हाल इस तरह की घटना कोटा हो या बेलगहना क्षेत्र इसके पहले भी हो चुका है इसमें पुलिस विभाग को बारीकी से जांच करनी चाहिए ताकि ऐसे घटना पर विराम लग सके। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये आरोपियो की तलाश कर रही है। देखिये वीडियो-



Tags

Next Story