रक्षक ही बन बैठा भक्षक : किडनैपर से नाबालिग युवती को बचाने गए युवक ने घर ले जाकर किया दुष्कर्म

रक्षक ही बन बैठा भक्षक : किडनैपर से नाबालिग युवती को बचाने गए युवक ने घर ले जाकर किया दुष्कर्म
X
नाबालिग को किडनैपर से बचाने गए युवक ने ही नाबालिग के साथ रेप कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला भी शामिल थी ... क्या है मामला.... पढ़िए पूरी खबर...

मनेंद्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में नाबालिग को किडनैपर से बचाने गए युवक ने ही नाबालिग के साथ रेप कर लिया। इसके बाद पुलिस ने अपहरण और रेप के मामले में 2 आरोपियों को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक महिला भी शामिल थी। लेकिन अभी वह फरार है। फिलहाल पुलिस महिला की तलाश कर रही है। मामला झगराखंड थाना के बलसोता का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी नाबालिग को अपने साथ काम दिलाने का झांसा देकर ले गए थे। पुलिस ने बताया कि 26 सितंबर को नाबालिग के परिजनों ने झगराखांड थाने में उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिवार वालों का कहना है कि 23 सितंबर को उसकी नाबालिग बेटी को 2 अज्ञात लोग बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए हैं। इधर अपराध दर्ज होने की खबर मिलते ही राधेश्याम और महिला आरोपी नाबालिग लड़की को पाराडोल इलाके में मुकुंदपुरी के जंगल में छोड़कर भाग गए। इसके बाद नाबालिग ने अपने परिचित को फोन कर बुलाया।

जैसे-तैसे पीड़िता पहुंची अपने घर

जब नाबालिग का परिचित आया तो उसकी नीयत अकेली लड़की को देखकर बदल गई। वो उसे अपने घर लाकर रेप करता रहा। इसके बाद जैसे-तैसे पीड़िता अपने घर पहुंची और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज की। इसके बाद SP टीआर कोशिमा ने तत्काल टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसे एक महिला और 38 साल राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे जो खड़गवां का निवासी हैं।

बिहार में काम दिलाने ले गये थे

वह बिहार में काम दिलाने का झांसा देकर अपने साथ ले गए। जब उन्हें मालूम हुआ कि मेरे परिवारवालों ने पुलिस को खबर कर दी है। ऐसे में वो मुझे मुकुंदपुरी के जंगल में छोड़कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने आरोपी राय सिंह और अपहरण के आरोपी राधेश्याम उर्फ रवि कुर्रे को को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story