ढाबे में कोयले का अवैध भंडारण : कोयला लदे वाहनों से करता रहा चोरी, ढाई लाख रुपए का 60 टन कोयला बरामद, आरोपी गिरफ्तार

ढाबे में कोयले का अवैध भंडारण : कोयला लदे वाहनों से करता रहा चोरी, ढाई लाख रुपए का 60 टन कोयला बरामद, आरोपी गिरफ्तार
X
बुडगाहन में ढाबा संचालक 22 साल सनत कुमार सारथी ने कब्जे की भूमि पर सड़क किनारे अवैध रूप से कोयला भंडारण करके रखा हुआ है। इसके लिये वह बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था .. क्या है मामला.... पढ़िए पूरी खबर...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के एक ढाबे से 60 टन कोयला बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि बरामद कोयले की कीमत 2 लाख 40 हजार रुपए है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बलौदा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा के पनोरापारा बुडगाहन ढाबे में आरोपी कोयले का अवैध भंडारण कर रखा था। इसके पास से 60 टन कोयला बरामद किया गया। पुलिस का कहना कि पिछले कुछ दिनों से अवैध कोयला भंडारण की शिकायतें मिल रही थीं। इसी समय नवापारा बुडगाहन में ढाबा संचालक 22 साल सनत कुमार सारथी ने कब्जे की भूमि पर सड़क किनारे अवैध रूप से कोयला भंडारण करके रखा हुआ है। इसके लिये वह बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा था।

आरोपी के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला

सूचना मिलते के बाद पुलिस वहां पहुंचकर छापेमार कर कार्रवाई की। आरोपी के बारे में पूछताछ की गई तो कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। आरोपी ने बताया कि हाईवे पर उसके ढाबे के पास जो भी कोयला वाहन रुकता था, वो उसमें से कोयला चोरी कर लेता था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

Tags

Next Story