जिस स्कूल में इस मंत्री ने की पढ़ाई वहां फहराया तिरंगा, स्कूल परिवार हुआ गौरवान्वित

जिस स्कूल में इस मंत्री ने की पढ़ाई वहां फहराया तिरंगा, स्कूल परिवार हुआ गौरवान्वित
X
ध्वजारोहण कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को नमन किया। पढ़िए पूरी खबर-

कोरिया। भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने गृह ग्राम साल्ही में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण कर देश की आजादी के लिए शहीद हुए शहीदों को नमन किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भरतपुर सोनहत विधायक राज्यमंत्री गुलाब कमरों ने जिस स्कूल में शिक्षा दीक्षा ली उसी स्कूल में पहुंच कर ध्वजारोहण किया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्री गुलाब कमरों अपने गृह ग्राम साल्ही में ही शुरुआती शिक्षा दीक्षा ली थी। विधायक बनने के बाद पहली बार उन्होंने अपने ग्रह ग्राम के प्राथमिक पाठशाला में जहां पर उन्होंने अपने शिक्षा ग्रहण करने की नींव रखी थी उसी स्कूल में पहुंच कर तिरंगा झंडा फहराया है।

गुलाब कमरो ने प्राथमिक पाठशाला साल्ही पहुंच कर जहां गुरुजनों को यादकर अपनी पुरानी यादों को ताजा किया वही स्कूल परिवार विधायक गुलाब कमरों को अपने बीच पाकर उनकी सहजता से अपने आपको गौरवान्वित महसूस किया। इस अवसर पर गुलाब कमरों ने प्राथमिक पाठशाला साल्ही व आंगनबाड़ी केंद्र में ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की अपनी शुभकामनाएं व बधाई दी।

Tags

Next Story