सुनामी बन रही कोरोना की दूसरी लहर, प्रदेश में एक ही दिन में 1500 पार

रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर छत्तीसगढ़ में सुनामी की तरह आई है। दस दिन में ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पांच गुना तक बढ़ गया है। सोेमवार को प्रदेश में 1525 केस सामने आए जिससे प्रदेश में तीन माह पुरानी स्थिति हो चुकी है। दो दिन से रायपुर जिला कोरोना केस के मामले में दुर्ग से पीछे हो गया है। रायपुर जिले में जहां 349 मामले सामने आए हैं वहीं दुर्ग में 468 मरीजों की पहचान हुई है।
प्रदेश में कोरोना ने पिछले पंद्रह दिनों से अपना कहर बरपाना शुरु किया है और लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को मिले 1000 केस के चौबीस घंटे बाद कोरोना ने छलांग लगाते हुए 15 सौ की संख्या को पार कर दिया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की 9 हजार 205 हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अस्पतालों में भीड़ बढ़ गई है और कई नए अस्पतालों पुन: प्रारंभ करने की तैयारी शुरु हो गई है। प्रदेश में सोमवार को 35 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हुई जिसमें रायपुर-दुर्ग के अलावा राजनांदगांव में 115 तथा बिलासपुर में 85 मामले सामने आए हैं। प्रदेश में पिछले तीन दिनों के भीतर कोरोना की वजह से तीस लोगों ने जान गंवाई है। सोमवार को दस लोगों की मौत हुई जिसमें से आठ मौत दुर्ग जिले से संबंधित है।
पूरे प्रदेश में फैला कोरोना
कुछ दिन पूर्व ही छत्तीसगढ़ के दस जिले ऐसे थे जहां कोरोना नहीं के बराबर था। यूं कहें कि कहीं एकाध केस या कहीं जीरो। कई जिलों को संक्रमण मुक्त करने की तैयारी चल रही थी। लेकिन अचानक पूरा प्रदेश चपेट में आ गया है। सूरजपुर, जशपुर, कांकेर, बालोद, बेमेतरा, बिलासपुर, सरगुजा और कोरबा जैसे जिलों में भी तेजी से केस बढ़े हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS